Tuesday, May 5, 2020

कोरोना सहायता ग्रुप एवं वैश्य अग्रवाल समाज द्वारा गरीब जनता को रोजाना सूखा राशन उपलब्ध करवाया

अग्रवाल समिति द्वारा  फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर गरीबों को राशन वितरित किया गया।


बल्लभगढ़, नितिन बंसल,
फूलसिंह चौहान।
बल्लभगढ़ व फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण को लेकर जहां पूरा फरीदाबाद जंग लड़ रहा है वह विभिन्न सामाजिक संस्थाएं गरीब मजदूर लोगों को भोजन मुहैया करवा रही हैं वही कुछ संस्थाएं लोगों को सुख राशन भी उपलब्ध करवा रहे हैं ऐसी ही एक सामाजिक संस्था   कोरोना सहायता ग्रुप एवं वैश्य अग्रवाल समाज द्वारा गरीब जनता को रोजाना सूखा राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें संस्था द्वारा सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखा जा रहा है साथ ही साथ दान करते हुए भीड़ ना लगे इसके लिए टोकन सिस्टम द्वारा राशन वितरित किया जाता है जानकारी देते हुए अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला एवं प्रवक्ता ललित गोयल ने बताया कि कोरोना सहायता ग्रुप विभिन्न अग्रवाल संगठनों एवं दानदाताओं के सहयोग से लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित कर रहा है एवं पिछले 40 दिनों में अब तक 12 सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित कर चुका है। राशन वितरित करते समय  फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को पहले कूपन वितरित कर दिए जाते हैं। कूपन वितरण के उपरांत उन्हें अग्रवाल धर्मशाला के हॉल में एक दूसरे से 6 फीट की दूरी पर बैठाया जाता है। एक-एक करके लोगों के हाथ सैनिटाइज कराने के बाद उन्हें विभिन्न प्रकार की राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। राशन सामग्री भी अलग अलग स्टॉल पर करीने से सजी हुई होती है, जहां पर विभिन्न अग्रवाल दानदाता उन्हें सामान देने के साथ-साथ हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हैं। सूखे राशन में लोगों को आटा, दाल, चावल, चीनी, सरसों का तेल, नमक, बिस्किट, आलू, प्याज, पेठा एवं विभिन्न प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। सामग्री वितरण में भगवानदास गोयल, टेकचंद अग्रवाल, जितेंद्र सिंगला, विजय जैन, ललित गोयल, लोकेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, डॉ विजेंद्र पाल सिंगला, प्रवेश कंसल, कन्हैया, सुरेश तायल एवं चंद्रशेखर गर्ग व कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts