इतिहास में पहली बार ऑनलाइन होगा वार्षिक उसव, सभी विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
बल्लबगढ़,नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
कोरोना वायरस के चलते शिक्षा संस्थानों के इतिहास में पहली बार फरीदाबाद का जे.सी. बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय अपना वार्षिक उसव 'एलिमेंट्स कलमायका-2020 आनलाइन आयोजित कर रहा है। सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। तीन दिवसीय वार्षिक उसव 9 से 11 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा और इस बार का थीम कोरोना वायरस को यान में रखते हुए 'द शो मस्ट गो ऑनÓ रखी गई जिसकी शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने ऑनलाइन वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये सभी संबधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कर दी है। इस बार कलमायका में 63 इवेंट करवाये जा रहे है। इनमें 40 कल्चरल एवं सोशल अवेयरनेस इवेंट रहेंगे, 20 से यादा तकनीकी इवेंट्स होंगे। इसके साथ साथ कोरोना वायरस से संबधित जागरूकता कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। इस ऑनलाइन उसव में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। सभी कालेज बंद होने के कारण उबाऊपन से जूझ रहे युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित करने के लिए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने एक इनोवेटिव तरीका खोज निकाला है। विश्वविद्यालय अपना वार्षिक उसव 'एलिमेंट्स कलमायका-2020Ó पूर्वनिर्धारित तिथि पर ही आयोजित करेगा, लेकिन इस बार पूरा उसव आनलाइन आयोजित किया जायेगा। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट विभाग द्वारा आयोजित को लेकर सभी तरह की तैयारियों पूरी कर ली गई है। तीन दिवसीय वार्षिक उसव 9 से 11 अप्रैल, 2020 तक आयोजित किया जायेगा और इस बार का थीम 'द शो मस्ट गो ऑनÓ है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने ाोषाा की है कि विश्वविद्यालय वार्षिक उसव के आयोजन पर साजो-सामान को लेकर किसी तरह का खर्च नहीं कर रहा है, इसलिए उसव के दौरान आयोजित होने वाले इवेंट्स में आकर्षक पुरस्कार राशि दी जायेगी। उहोंने आशा जताई है कि 'एलिमेंट्स कलमायका-2020Ó बेहद सफल होगा। यदि यह प्रयोग सफल होता है तो भविष्य में विश्वविद्यालय वार्षिक उत्सव के प्रारूप को बदलने पर
No comments:
Post a Comment