Thursday, December 26, 2019

अग्रवाल महाविद्यालय में डिजिटल इंडिया पर हुई स्लोगन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

डिजिटल इंडिया पर हुई स्लोगन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र


बल्लभगढ़, फूलसिंह चौहान। बल्लभगढ के अग्रवाल महाविद्यालय में  सेवा योजना की तीनों इकाइयों का 7 दिवसीय शिविर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृश्णकान्त गुप्ता जी के निर्देशन में चल रहा है। गुरुवार को शिविर का तीसरे दिन प्रार्थना और योगा के साथ प्रारम्भ हुआ  उसके पश्चात स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने धार्मिक कट्टरता एवं राष्ट विश्व पर सामूहिक चर्चा  की तत्पश्चयात डिजिटल इंडिया विषय पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया प् उसके बाद इंडियन रैड क्रॉस प्राथमिक चिकित्सा के प्रषिक्षक,  श्री दर्षन भाटिया जी ने स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बड़े अच्छे तरीके से बताया कि किस तरह डॉक्टर के पास जाने से पहले उपलब्ध सामान में घायल व्यक्ति की मदद की जा सकती है प् इसके बाद सदन की राय में धार्मिक कट्टरता राश्ट्र के लिए घातक है विशय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे अनेक स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने ध्यान से सुना और उसमें हिस्सा लिया प् तत्पष्चात् सभी ने मिलकर कई खेल खेले प् रात्रि के समय स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं के मनोरंजन के लिए अंताक्षरी, कैंप-फायर एवं गीत प्रतियोगिता आदि अनेक नये-नये कार्यक्रम निष्चित रूप से षिविर में चल रहे हैं प् षिविर में तीनों इकाईयों के कार्यक्रमाधिकारी डॉ. अषोक कुमार निराला, डॉ. रितु एवं श्रीमती सीमा मलिक उपस्थित रहे। 



No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts