Monday, December 30, 2019

बल्लमगढ़ में न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर बल्लमगढ़ की जनता वे सेक्टर 3 निवासियों ने दिव्यांग बच्चों को दवाइयां व कंबल बांटकर नया साल की शुरुआत की

     बल्लभगढ़ सेक्टर 3 की जनता दिव्यांग लोगों को कंबल         बांटकर व केक काटकर नया साल का स्वागत करते हुए

बल्लमगढ़ से नितिन बंसल फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट। नए साल की पूर्व संध्या पर शहर के सभी होटल व रेस्तरां सजने लगे हैं बल्लभगढ़ नए साल पर जहां लोग होटल क्लब और यहां वहां घूम कर पैसा खर्च कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं समाज में जो गरीब लोगों के साथ मिलकर नया साल सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन लोगों को खुशी किसी के लिए कुछ अच्छा काम करके मिलती है। ऐसे ही है फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सेक्टर 3 के रहने वाले कुछ लोगों के साथ। बल्लभगढ़ सेक्टर 3 के जनता मेडिकल स्टोर के मालिक रवि और एनआईटी जवाहर कॉलोनी के कनिका पेट शॉप के मालिक ने नया साल दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर मनाया। इस मौके पर बच्चों के साथ मिलकर नए साल की खुशी का अलग अनुभव था  दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर नए साल का सेलिब्रेट केक काटकर किया गया । इतना ही नहीं इन समाज के प्रति काम कर रहे लोगों ने बच्चों के साथ जहाज नया साल मनाया तो वहीं को उपहार के तौर पर छोटे-छोटे बच्चों को रोजाना इस्तेमाल में आने वाली चीजें भी भेट की ताकि इन चीजों को इस्तेमाल करके अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रख सकें। इस तरह बच्चों के साथ मनाए गए इस नए साल के कार्यक्रम में बच्चों में खुशी का उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में पहुंचे सभी बच्चों ने इन समाजसेवियों का तहे दिल से शुक्रिया किया और उन्हें धन्यवाद किया। इस मौके पर शिवम शर्मा मनीष चौधरी गजेंदर अंकुर अमन भाटी  व अन्य इस मौके पर मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts